बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ईटीवी चौपाल में बोले कदवा के लोग- उम्मीद पर खरे नहीं उतरे विधायक शकील अहमद खान - कटिहार में ईटीवी चौपाल

By

Published : Oct 26, 2020, 5:16 AM IST

कटिहारः ईटीवी भारत बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र के समस्या और स्थानीय विधायक के द्वारा पिछले 5 साल में किए गए काम और इस बार जनता किन मुद्दों को लेकर एक खास कार्यक्रम चला रहा है. इस दौरान लोगों से उनका राय जाना जा रहा है कि वे विधायक जी के काम से कितना खुश हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के दुर्गागंज पहुंचकर वहां के लोगों से कदवा के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के द्वारा पिछले 5 साल में किए गए काम पर बातचीत की. कदवा विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विकास, रोजगार और स्थानीय उम्मीदवार है. क्षेत्र का अधिकांश जिला बाढ़ के पानी में डूबा रहता है. क्षेत्र में आज भी कई ऐसे सड़के हैं जिसका निर्माण अभी भी अधूरा है और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. हालांकि क्षेत्र के विधायक 300 से अधिक सड़क और 185 गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details