चकाई विधानसभा क्षेत्र से ईटीवी चौपाल, किसानों की समस्या ही चुनावी मुद्दा - जमुई के चकाई में ईटीवी चौपाल
जमुईः ईटीवी भारत चौपाल की टीम सोमवार को चकाई विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां स्थानीय लोगों से बीते 5 सालों में किए गए विकास कार्यों को लेकर बातचीत की गई. बरनाल नदी के समीप बसे चकाई विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याएं ही चुनावी मुद्दा बनते रहे हैं. चकाई प्रखंड के कई गांव ऐसे हैं जहां रोड की समस्या जटिल है. आदिवासी बहुल इस इलाके विकास कम दिखती है. सबसे महत्वपूर्ण वरनार जलाशय योजना है, जिसको लेकर यहां तीन दशक से राजनीति होती आई है लेकिन इसका निर्माण आजतक पूरा नहीं कराया जा सका है.