बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ईटीवी चौपाल: बेनीपुर में बाढ़, बेरोजगारी और पलायन बड़े चुनावी मुद्दे - ईटीवी चौपाल में बेनीपुर की जनता से बात

By

Published : Oct 15, 2020, 5:56 AM IST

दरभंगाः बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. नेता विकास के वादे और दावे कर रहे हैं, तो जनता उन्हें उस विकास की हकीकत बता रही है. ऐसे में ईटीवी भारत ग्राउंड पर पहुंच कर लोगों के चुनावी मुद्दों पर बात कर रही है. इसी के तहत 'ईटीवी चौपाल' कार्यक्रम के साथ ईटीवी भारत की टीम बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवराम-अमैठी पंचायत में पहुंची. जहां ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से उनके चुनावी मुद्दों पर बात की. बेनीपुर के निवर्तमान विधायक जदयू के सुनील चौधरी हैं, जिनका टिकट इस बार जदयू ने काट दिया है. ईटीवी चौपाल कार्यक्रम में देवराम-अमैठी पंचायत के मतदाताओं ने कहा कि उनके लिए बाढ़ सबसे बड़ा मुद्दा है. हाल ही में जब बाढ़ आई थी तो उनकी परेशानी में उन्हें कोई देखने नहीं आया. सत्ताधारी दल के विधायक ने उनकी उपेक्षा की. यहां तक कि कोरोना महामारी में भी विधायक जी उन्हें पूछने नहीं आए. लोगों ने विधायक पर ठेकेदारों को प्रश्रय देने का आरोप भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details