गया में ईटीवी चौपाल, RJD के 15 साल को दस में दो, NDA के 15 साल को दस से पांच अंक मिले - ईटीवी चौपाल में बेलागंज के लोगों ने रखी अपनी बात
गया: बिहार विधानसभा चुनाव का चुनावी रंग प्रत्याशियों से लेकर आम अवाम तक चढ़ गया है. हर तरफ चुनावी चर्चा की शोर सुनाई पड़ रही है. ईटीवी भारत ने आम अवाम के चुनावी चर्चा को एक मंच दिया है ईटीवी चौपाल. ईटीवी भारत की टीम गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र बेल्हाडी पंचायत के काजी फतेहपुर गांव पहुंची, जहां ग्रामीण बगीचे में चौपाल लगाए हुए थे. ईटीवी चौपाल में ग्रामीणों ने राजद शासनकाल को दस में से दो अंक और एनडीए गठबंधन की सरकार के शासनकाल को दस में से पांच अंक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि 1990 में सड़क बनी, उसके बाद 2005 में बनी तबसे सिर्फ सड़क की मरम्मत हो रही है. नई सड़क नहीं बन रही है. इस गांव में कुछ साल पहले बिजली पहुंची है लेकिन बिजली मात्र 24 घंटे में आठ घंटे रहती है. बुनियादी शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय की भवन जर्जर स्थिति में है. गांव में सबसे बड़ी समस्या पटवन की है.