बिहार

bihar

बांकीपुर में लोगों के पास पीने के लिए भी नहीं है साफ पानी, वादा पूरा नहीं होता

By

Published : Nov 1, 2020, 5:08 AM IST

पटनाः राजधानी में एक ऐसा भी विधानसभा क्षेत्र है जहां पर लोगों के पास पीने का साफ पानी भी नहीं आता लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है. जब ईटीवी की टीम चुनावी चौपाल के लिए पटना के 182 बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची लोगों से क्षेत्र के बारे में बातचीत की तो लोगों ने बताया कि काम तो कुछ हुआ ही नहीं है. तीन बार से लगातार विधायक बन रहे नितिन नवीन लोगों से तो मिलते हैं उनकी समस्याएं भी सुनते हैं लेकिन काम नहीं हो पाता. सड़क और जलजमाव की समस्या तो है ही लेकिन सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है. हर चुनाव में आश्वासन मिलता है कि इस बार काम हो जाएगा लेकिन फिर चुनाव खत्म तो वादा भी खत्म. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जो भी हैं ठीक हैं, हमारे बगल के हैं तो सब अच्छा है. हमें काम से लेना देना नहीं बस हमारे पड़ोसी हैं इसलिए हम उन्हें वोट देते हैं. कुल मिलाकर कहें तो लोगों में काफी आक्रोश है क्योंकि कार्य बिल्कुल नहीं हुआ उन लोगों ने कहा कि अब चुनाव का समय आ रहा था तो तेजी से कई कार्य क्षेत्र में शुरू हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details