बलरामपुर में ईटीवी चौपाल, लोग बोले- बदलाव की है जरूरत - कटिहार के बलरामपुर में ईटीवी चौपाल
कटिहारः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और कटिहार के सभी सात विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होंगे. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम ईटीवी चौपाल के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय समस्या और 5 साल के दौरान क्षेत्र के विधायक की ओर से किए गए कार्यों को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता से पिछले 5 साल के दौरान विधायक जी की ओर से किए गए कार्यों पर चर्चा किया. इस क्षेत्र से भाकपा माले के महबूब आलम विधायक हैं और इस क्षेत्र के तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों में विधायक महबूब आलम के प्रति काफी आक्रोश है और लोगों ने बताया कि विधायक जी क्षेत्र में पिछले 5 साल के दौरान एक बार भी लोगों से मिलने नहीं पहुंचे हैं. चुनाव नजदीक आते ही कई सड़कों का शिलान्यास किया गया, लेकिन 5 साल तक विधायक जी क्षेत्र से गायब दिखे.