अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ईटीवी भारत की खास पेशकश पार्ट-2 - भारत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. आज का दिन आधी आबादी के लिए खास है. इस दिन विकसित और विकासशील देशों में महिला सशक्तीकरण की बातें जोरों से होती हैं. भारत में भी इस दिन को बेहद उत्साह से मनाया जाता है. महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इनमें अलग-अलग क्षेत्र की उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. महिलाओं के उत्थान की बातें होती हैं, उन्हें अपने अधिकारों से अवगत कराया जाता है. इसी विषय पर लेखिका मधु सिंह, गायिका सरस्वती मिश्रा और मंजूषा साहित्यिक संस्था की संस्थापक की अध्यक्ष विभा रानी श्रीवास्तव के साथ चर्चा जारी है.