आर्थिक अपराध इकाई एसपी प्राणतोष दास से ईटीवी भारत की खास बातचीत - साइबर क्राइम पर प्राणतोष दास से खास बातचीत
पटना: आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान साइबर क्राइम जैसे विशेष मुद्दे पर ईटीवी के साथ खास बातचीत की. मौके पर उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के दरमियान कैशलेस ट्रांजेक्शन तो बढ़े ही. वहीं, साइबर अपराध की घटनाओं में भी अप्रत्याशित बढोत्तरी हुई है. साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साइबर क्राइम जैसे धोखाधड़ी से बचने के लिए केवल तीन सूत्र हैं, जिन्हें अपनाकर हम धोखाधड़ी से बच सकते हैं. आर्थिक अपराध इकाई एसपी प्राणतोष दास द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए सुझाए गए तीन सूत्र: नेवर शेयर ओटीपी. डोंट टच अननोन लिंक. हनी पोर्ट से सावधानी. वीडियो के माध्यम से देखें पूरी खबर...