बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बक्सर जहरीली शराब कांड: जहां देर रात हुई थी पार्टी, वहां से मिली शराब की पॉलीथिन - liquor Death In Bihar

By

Published : Jan 27, 2022, 1:27 PM IST

बिहार में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बक्सर के डुमरांव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत (Liquor Death In Bihar) की खबर सामने आई है. जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में अफरातफरी का माहौल है. घटना बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अमसारी गांव की है. यहां गणतंत्र दिवस की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. वहां ईटीवी भारत के टीम पहुंची है, जहां शराब की पॉलीथिन फेंकी हुई मिली है. बात दें कि शराब पार्टी के बाद देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. हालांकि अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों की पुष्टि हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details