बक्सर विधानसभा में इटीवी भारत का चौपाल, जनता बोली- जमीन पर नहीं उतर पाई योजनाएं - बक्सर की जनता बोली जमीन पर नहीं उतर पाई योजनाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य के नेता लोक लुभावन प्रस्तावना के साथ मैदान में उतर रहे हैं. कोई विकास तो कोई रोजगार का मुद्दा लेकर लोगों को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी नेताओं ने खूब सारे वादे किए थे. ये वादे धरातल पर कितने सक्रिय हुए इसकी जानकारी लेने ईटीवी भारत की टीम बक्सर के सदर प्रखंड पहुंची और लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोग वर्तमान सरकार से काफी नाखुश दिखे.