नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी, BEO कार्यालय का किया घेराव - बीईओ कार्यालय का घेराव
पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड में बुधवार को नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का 10वां दिन है. हड़ताल की वजह से शहर के लगभग सभी स्कूल बंद हैं. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन नियोजित शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से समान काम के बदले समान वेतन की मांग की.