वैशालीः हड़ताली शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च, DM को सौंपा ज्ञापन - अनिश्चितकालीन हड़ताल
वैशालीः राज्य के नियोजित शिक्षक बीते 17 फरवरी से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताली शिक्षकों ने गुरुवार को 16 प्रखंडों से आक्रोश मार्च निकाला जो विभिन्न जगहों से होते हुए जिला मुख्यालय के अक्षयवट स्टेडियम में आकर एक सभा में तब्दील हो गया. शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों ने डीएम उदिता सिंह को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.