गया: नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - बीआरसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे
गया: जिले के गुरुआ प्रखंड में शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति और राज्य जिला इकाई के आवाहन पर मशाल जुलूस निकला.. ये मशाल जुलूस गुरुआ भवानी स्थान से होते हुए बस स्टैंड पहुंची. वहीं, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य सह मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि हमलोग पूरे प्रखंड के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन विद्यालय में ताला बन्दी कर बीआरसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.