बेतिया: नियोजित शिक्षकों ने समान काम समान वेतन को लेकर निकाला मशाल जुलूस - 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान
बेतिया: बगहा अनुमंडल क्षेत्र के हजारों नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को समान काम समान वेतन की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें की प्रदेश के 4 लाख शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसी दिन से मैट्रिक परीक्षा भी शुरु होनी है. जिसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. बिहार सरकार के तीन विभागों खासकर शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और नगर विकास विभाग ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है. इसके बावजूद शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.