लोकसभा चुनाव 2019: सत्ता की कुर्सी के लिए भगवान की शरण में नेता - लोकसभा चुनाव 2019
पटना: चुनाव आया तो नेताजी को भगवान याद आ गए, मंदिर याद आ गए और वो अब पूजा पाठ कर रहे हैं'. जी हां, लोकसभा चुनावों के उम्मीदवार जनता के अलावा भगवान के दर पर भी खूब हाजिरी लगा रहे हैं. भगवान के दर पर पहुंचकर जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं.