गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 18 की मौत, परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार - etv bharat bihar
गोपालगंज जहरीली शराब कांड में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. शुक्रवार को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय नीरज मांझी की मौत हो गई. वह सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के कन्हैया मांझी का बेटा था.