लॉकडाउन में किराना दुकानदारों की मुश्किलें, कम बिक्री और बाजार से सामान मंगाना बड़ी चुनौती - छोटे दुकानदार का हाल बेहाल
लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले के छोटे दुकानदार का हाल बेहाल है. समय पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके सामने कई समस्या उत्पन्न हो गयी है. दुकानदारों का आरोप है कि जिला प्रशासन छोटे किराना दुकानदारों के माल लाने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है. उनका ध्यान सिर्फ बड़े दुकानदारों पर ही है. किसी तरह सामान की व्यवस्था कर दुकानदारी चला रहे हैं. शहर में ऐसे करीब 50 हज़ार दुकानें हैं, जो लॉकडाउन में इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं.