लॉकडाउन के दौरान बिहार में वकीलों की स्थिति दयनीय, वर्चुअल कोर्ट से भी नहीं मिल रही राहत - lockdown effect of lockdown on lawyers
कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए कई महीनों से न्यायालय में काम लगभग ठप पड़े हैं. न्यायालय में काम करने वाले गैर-वेतन भोगी कर्मियों की स्थिति रोजाना बद-से-बद्तर होती जा रही है. उनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है. वर्चुअल कोर्ट ही वकीलों की जीविका का साधन बन पा रहा है. पिछले कुछ वक्त से पटना हाईकोर्ट में वर्चुअल कोर्ट चल रहे हैं, लेकिन उनमें बहुत कम मामलों की सुनवाई हो रही है. वर्चुअल कोर्ट से सीनियर एडवोकेट थोड़ी बहुत कमाई कर पा रहे हैं, लेकिन, मुंसिफ कोर्ट के क्लर्क और जूनियर वकीलों को कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है.