राजी थे बैंड, बाजा और बाराती, कोरोना ने शादी से जुड़े व्यवसायों पर चाबुक चला दी - बैंड बाजा की बुकिंग
पटना: कोरोना काल के दौरान हो रही कुछ एक शादियां अपने आप में ऐतिहासिक बन रही हैं. शादी के लिए जहां महीनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती थी. वहीं, शादी से लेकर इससे जुड़ा कारोबार पूरी तरह ठप हो गया. अप्रैल से शुरू हुई लग्नों में जहां होटल, गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन से लेकर बैंड बाजा की बुकिंग हो गई थी. वहीं, कोरोना की एंट्री ने इनपर पानी फेर दिया.