सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में नीचे की ओर फिसल रहा है पूर्वी चंपारण - हर घर नल का जल
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की स्थिति में एक बार फिर कामों में ढील देखने को मिल रही है. 37वें स्थान से छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पूर्वी चंपारण पहुंचा. लेकिन अब सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में जिलों की रैंकिग में लगातार गिरावट हो रही है. वहीं, अधिकारी रैंकिंग में गिरावट को लेकर अपनी कमियों को स्वीकार करने में नहीं हिचक रहें हैं. वहीं, डीएम रमण कुमार ने कहा कि रैंकिंग के कई इंडीकेटर हैं. जिस पर ध्यान दिया जा रहा है. ताकि उसमें प्रगति हो.