लॉकडाउन: जहानाबाद जिला प्रशासन की अनोखी पहल, जेल में बंद कैदियों के लिए ई-मुलाकाती सुविधा शुरू
जहानाबाद: कोरोना के बाद लागू हुए लॉकडाउन के बाद जेल में बंद कैदियों के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की शुरूआत की है. दरअसल, यहां पर कैदियों को एनपीआई पोर्टल की मदद से कैदी के परिजन उनसे मुलाकात कर सकते हैं. इसको लेकर डीएम नवीन कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कोरोना वायरस महामारी के एहतियात जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. इस वजह से कैदियों के लिए ई-मुलाकाती की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.