ढाकी के थाप पर हुई माता की आरती, धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा - कालीबाड़ी में दुर्गापूजा
छपरा: ढाकी के थाप पर कचहरी रोड स्थित कालीबाड़ी में सप्तमी की पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा है. जिसमे आज सुबह माता को भोग अर्पित किया गया. उसके बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. शहर के बंगाली समाज के द्वारा यहां पर करीब 99 साल से पूजा की जा रही है. यहां पर बंगाली रीतिरिवाज के अनुसार परम्परागत तरीके से पूजन का आयोजन किया जाता है. इसे परंपरागत इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां के पुरोहित जिसे बंगला भाषा में पुरत मोशायी कहते हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी इन्हीं के परिवार द्वारा पूजा कराई जाती है. वहीं मूर्ति बनाने वाले कारीगर भी एक ही परिवार के लोग होते हैं. जो सदियों से मूर्ति बनाते चले आ रहे हैं. यहां के पुरोहित ने बताया कि आज के दिन माता के सातवें रूप की पूजा की जाती है. उनकी पूजा की जाती है. आज ढाकी की थाप पर माता की विशेष आरती की गई. वहीं यहां के पूजा सचिव अवशेष कुमार सिन्हा उर्फ भोला दा ने बताया कि हम कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. छपरा शहर में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के मंदिरों को रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. जगह-जगह पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से दुर्गापूजा घूमने वालों से अपील की है कि मेला में जाने वाले लोग कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें.