'बांका व्यवहार न्यायालय में सिर्फ अहम फैसलों पर होगी सुनवाई'
बांका: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बांका व्यवहार न्यायालय ने गैरजरूरी मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट में सिर्फ उन्हीं मामलों की सुनवाई होगी जो अतिआवश्यक होंगे. कोर्ट परिसर में ज्यादा लोगों की भीड़ जमा ना रहे इसके लिए यह कदम उठाया है. जिला जज बलराम दुबे ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर बेहद जरूरी मामलों को छोड़कर किसी भी अन्य मामलों की सुनवाई पर 31 मार्च तक रोक लगा देने की जानकारी दी.