सरकारी बाबुओं पर सीएम नीतीश का पहरा, अब जींस-टीशर्ट पर ऑफिस में लगा बैन - employees are not allowed to wear jeans-t-shirts in the office
पटना सचिवालय में अब किसी स्तर के कोई भी कर्मचारी को कार्यालय में जींस-टी-शर्ट पहनने की इजाजत नहीं है. सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है और कैजुअल कपड़ों में ऑफिस आने से मना कर दिया गया है. अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को औपचारिक परिधान यानी फॉर्मल में ही दफ्तर आना होगा.