बेतिया: नारकीय हाल में नाले के पानी के बीच रहने को मजबूर हैं गांधीनगर के लोग, सालों से यही हाल - मजबूर हैं गांधीनगर के लोग
बेतिया जिले के बसवरिया के वार्ड नंबर 31 का हाल इन दिनों नरक जैसा है. यहां लोगों का जीना दूभर हो रखा है. दरअसल, इस इलाके में गंदा पानी सड़क पर तैर रहा है. ताज्जुब की बात तो यह है कि यह पानी बरसात या बाढ़ का नहीं है बल्कि नाले का है. कई बार शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. देखें वीडियो: