'टांय-टांय फिस्स साबित होगा 20 लाख करोड़ का पैकेज, नीतीश सरकार में चरम पर है लालफीताशाही' - सोनिया गांधी
पटना: लॉकडाउन के बीच देश में आम जनता सड़कों पर खड़ी दिख रही है. एक ओर जहां प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाए जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर दिख रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की भी घोषणा कर दी है. साथ ही देश में श्रम कानून में कई तरह के बदलाव भी शुरू हो गए हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.