बांका: जमीन विवाद में चली दर्जनों राउंड गोलियां, 4 लोग घायल - banka
बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र स्थित कुशबदिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इस घटना में 4 लोगों की घायल होने की सूचना है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में मारपीट के बाद दर्जनों राउंड गोलियां भी चली है. हिंसक झड़प के बाद गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है, जबकि 4 लोगों को गोलियां लगी है. बताया जाता है कि मन्नू यादव के खेत में अमीर यादव और अन्य की ओर से जेसीबी चलाया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर पहले मारपीट की गई और उसके बाद गोली मारकर चार लोगों को घायल कर दिया गया.