कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लेकिन PMCH के इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर गायब - pmch
पटना: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार जहां एक और इससे निपटने के लिए अपने तमाम प्रयास कर रही है. प्रदेशभर में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. लेकिन पीएमसीएच में इसके उलट परिस्थिति देखने को मिली. यहां इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर गायब दिखे. पूछने पर बताया गया कि पीएमसीएच में डॉक्टरों के लिए मास्क का शॉर्टेज है. इसीलिए डॉक्टर सब यहां काम करने में कतरा रहे हैं. इस पर पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की तरफ से ऐसा कोई गाइडलाइन नहीं आया है कि मास्क कंपलसरी है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में कोरोना के लिए जहां आइसोलेशन वार्ड बना है. वहां डॉक्टरों को मास्क और सैनिटाइजर मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन जो भी डॉक्टर इमरजेंसी में ड्यूटी से गायब हैं उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.