सुनिए क्या कह रहे हैं डॉक्टर? साइलेंट किलर है हाई ब्लड प्रेशर, हल्के में न लें
हाइपरटेंशन को हाई ब्लड प्रेशर भी कहा जाता है. ये अक्सर एक गतिहीन जीवन शैली, तनाव को नज़रअंदाज़ और ख़राब व अस्वस्थ डाइट का परिणाम होता है. हर साल 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस मौके पर पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील अग्रवाल का कहना है कि अगर हम संतुलित आहार ग्रहण करते हैं. स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हैं तो निश्चित रूप से उच्च रक्तचाप की बीमारी से बच सकते हैं. उन्होंने के कहा कि हाइपर टेंशन की बीमारी साइलेंट किलर है.