नालंदा: हत्या के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर, गिरफ्तारी नहीं होने पर CM आवास घेरने की धमकी
नालंदा: डॉ. प्रियदर्शी हत्याकांड के बाद से जिले के डॉक्टरों में आक्रोश है. इस हत्याकांड के विरोध में बिहार के सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा, इमरजेंसी सेवा सभी बाधित है. वहीं, घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सीएम आवास को घेरने की बात कही है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर इमरान परवेज ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टरों को मानवता के आधार पर हड़ताल को समाप्त कराने का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े रहे और आंदोलन को जारी रखने की बात कही.