भागलपुर में कराया जा रहा है शवदाह गृह का निर्माण- DM प्रणव कुमार
भागलपुर: जिले में लकड़ी और जलावन से अंतिम संस्कार के कारण होने वाले प्रदूषण को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण बरारी श्मशान घाट पर कराया जा रहा है. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि वुडको के जरिए 31 मार्च तक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल से शुरू भी हो जाएगा.