नालंदा: DM ने गोल्डन कार्ड की धीमी प्रगति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार - गोल्डन कार्ड की धीमी प्रगति
नालंदा के हरदेव भवन में आयोजित बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड में तेजी नहीं आने को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों को प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत में कम से कम 20 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. बता दें कि जिले में करीब 15 लाख लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद अब तक केवल 11 प्रतिशत लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है.