कोरोना वायरस का कहर: DM ने दिया आम लोगों के लिए समाहरणालय बंद करने का आदेश - Corona virus
अरवल: जिले में कोरोना वायरस को लेकर अरवल जिला प्रशासन की ओर से एतिहात को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. शुक्रवार को ही जिला अधिकारी रवि शंकर चौधरी ने आम लोगों के लिए समाहरणालय को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. वहीं, सदर अस्पताल अरवल में भी जिला अधिकारी के निर्देश पर बाहरी रोगियों के लिए इलाज बंद कर दिया गया है. जिला अधिकारी ने सदर अस्पताल प्रशासन को केवल इमरजेंसी सेवाएं देने का निर्देश दिया है. साथ ही कोरोना को लेकर सारी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है.