औरंगाबाद: कोरोना के इलाज की व्यवस्था को लेकर DM ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण - बिहार सरकार
औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला चिकित्सालय का दौरा करके कोरोना वायरस से इलाज के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना वायरस से प्रभावितों के इलाज के लिए ऐसी ही व्यवस्था की गई है. वह हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाएंगे और जांच भी करेंगे.