मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक - मुजफ्फरपुर डीएम ने की समीक्षा बैठक
मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने जिलेवासियों से अपील किया कि कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सचेत है और तैयारी माकूल है. इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि ऐसी स्थिति में एतियात बरतें और सजग रहें. डीएम ने कहा कि अभी तक जिले में 59 लोग विदेश से आए हैं. जिनमें से 35 की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जबकि अन्य लोगों को भी मॉनिटर किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 6:24 AM IST