DM ने कोरोना को लेकर जिले के सभी निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ की बैठक - dm holds meeting with operators of all private hospitals in the district regarding corona
कोरोना वायरस को लेकर राज्य के सभी सरकारी अस्पताल पहले से अलर्ट पर हैं. वहीं, गुरुवार से अब सभी निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने को ताकीद किया गया है. सरकार के स्वास्थ्य महकमे के निर्देश पर भागलपुर के जिलाधिकारी ने इसको लेकर अपने जिले के सभी निजी अस्पतालों के संचालकों संग समीक्षा भवन में बैठक की. इस दौरान उन्हें राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इस बैठक में राज्य में स्थित सभी निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने को लेकर अलर्ट किया गया है.