भागलपुर: DM ने राजस्व और आंतरिक संसाधन की बैठक की, सभी विभागों को दिए कई निर्देश - राष्ट्रीय बचत
भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बुधवार को बैठक कर राजस्व और आंतरिक संसाधन, अतिक्रमण के बाद दाखिल खारिज सहित कई योजनाओं की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें और इसमें तेजी लाएं. बैठक में जिला निबंधन अधिकारी ने बताया कि वार्षिक 14388.00 के खिलाफ 10886.17 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य विभाग, मस्त विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय बचत, वन विभाग, सहकारिता विभाग को भी राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया.