नालंदा: स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यप्रणाली पर DM ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश - गर्भवती महिलाओं के निबंधन की स्थिति
नालंदा: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यप्रणाली को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की है. जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में समीक्षा बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं के निबंधन की स्थिति को संतोषप्रद नहीं पाया. जिले के हरनौत, राजगीर, नूरसराय प्रखंड में गर्भवती महिलाओं के निबंधन को काफी कम पाया गया. जिसको लेकर तीनों प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा और वेतन बंद किया गया. साथ ही तीनों प्रखंड के बीएचएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए मानदेय पर रोक लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.