DM ने किया मदनपुर प्रखण्ड के जंगली गांवो में राशन और सेनेटाइजेशन किट का वितरण - जंगली गांवो में राशन और सैनिटाइजेशन किट का वितरण
औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड के जंगल क्षेत्रों का डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल और डीडीसी अंशुल कुमार ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों से बात करके उन्हें राशन और सेनेटाइजेशन किट उपलब्ध कराया. उन्होंने लोगों से अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया. बता दें कि मदनपुर प्रखंड के तिलैया, चरैया, मुड़गड़ा, नावाडीह आदि गांवों में अलग-अलग घरों का जायजा लिया और उन्हें जरूरत के अनुसार राशन उपलब्ध कराया. यह राशन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा था.