DLSA भागलपुर की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास जारी - dlsa-bhagalpur-continues-efforts-to-curb-corona-infection
गुरुवार को डीएलएसए भागलपुर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी गई. वहीं, डीएलएसए की ओर से भागलपुर के केंद्रीय कारा, विशेष केंद्रीय कारा बालगृह, अनाथ आश्रम जैसे जगहों पर डीएलएसए की सचिव रूंपा कुमारी ने जाकर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का जायजा लिया. 2 दिन पूर्व जिला जज की अध्यक्षता में भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती और कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपाय पर विचार किया गया था. उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कोर्ट परिसर में कम से कम लोगों का आवागमन हो इसके लिए कई आदेश जारी किए हैं.