प्रशासनिक चूक: मतदाता जागरूकता रैली में बोले दिव्यांग- चिराग को देना है मतदान - लोकसभा चुनाव
जमुई: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के चलते दिव्यांग जनो की रैली निकाली गयी. इस रैली में 50 से ज्यादा दिव्यांग जन शामिल थे. मगर प्रशासन की चूक ये रही कि इनमें से कई को रैली का मुख्य उद्देश्य नहीं पता था. इस बाबत जब उनसे सवाल पूछा गया कि रैली क्यों हैं तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था.