गोपालगंज: बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय धरना - बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का धरना
गोपालगंज:जिले में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमिटी ने सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में व्याप्त कुव्यवस्था और डॉक्टरों की कमी के कारण सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इनकी प्रमुख मांगें है कि अस्पताल में बेड़ों की संख्या एक हजार किया जाए और मेडिकल कॉलेज खोला जाए. वहीं, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष इफ्तेखार हैदर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार बिहार की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था के मद्देनजर पूरे बिहार में कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. इसके तहत गोपालगंज में हमने धरना प्रदर्शन कर यह मांग कर रहे हैं कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक बनाया जाए.