कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत, जल्द ही एक हजार बेड का आइसोलेशन होगा तैयार - katihar news
कटिहार जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक डाली हैं और इसके संक्रमण के रोकथाम के लिये व्यापक तैयारी की हैं. वहीं, जिला अधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि वर्तमान में 170 बेडों के आइसोलेशन वार्ड को और वृहत किया जा रहा हैं और तीन दिनों के अंदर इसे पांच सौ बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा हैं. जबकि सफ्ताह भर के अंदर इसे एक हजार बेडों के आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना हैं.