कोरोना वायरस से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत, जल्द ही एक हजार बेड का आइसोलेशन होगा तैयार
कटिहार जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक डाली हैं और इसके संक्रमण के रोकथाम के लिये व्यापक तैयारी की हैं. वहीं, जिला अधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि वर्तमान में 170 बेडों के आइसोलेशन वार्ड को और वृहत किया जा रहा हैं और तीन दिनों के अंदर इसे पांच सौ बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा हैं. जबकि सफ्ताह भर के अंदर इसे एक हजार बेडों के आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना हैं.