होली को लेकर हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई
रोहतासः सासाराम में होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसी कड़ी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, एसपी सत्यवीर और सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे. एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.