जिला प्रशासन रख रहा ट्रैकिंग एंड मॉनिटरिंग कोषांग के जरिए बाहर से आये लोगों पर कड़ी नजर - ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग सेल का गठन
नवादा : जिले में बाहर से आये लोगों की स्वास्थ्य संबंधी प्रतिदिन जानकारी के लिए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जो बाहर से आये लोगों का खोज-खबर रख रहे हैं. इसके लिए करीब 40 कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. करीब 2 हजार की संख्या में आशा कार्यकर्ता अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. इसके अलावे वहां आंगनबाड़ी सेविका और पर्वेक्षक, वार्ड पार्षद, मुखिया, समिति आदि से इसकी जानकारी ली जा रही है.