चुनावी साल में महागठबंधन में तकरार, क्या RJD से नाराज सहयोगी अपनाएंगे अलग राह? - बिहार महागठबंधन में फूट
बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है. सूबे की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी के खिलाफ अब महागठबंधन के दल खुलकर बोल रहे हैं. कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग को लेकर हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने साफ अल्टीमेटम दे दिया है. वहीं, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से ही इनकार कर दिया है. उधर, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने भी कड़े रुख दिखाए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या महागठबंधन चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा?