हाथों से है मजबूर तो पैरों से तकदीर लिखने पहुंची छात्रा - बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा
छपरा : संकल्प, विश्वास, धैर्य और उत्साह किसी व्यक्ति में एक साथ समाहित हो जाये तो मुश्किल से मुश्किल से मुश्किल मंजिल तक पहुंचना भी आसान हो जाता है. इसी की एक नजीर हैं जिले की एक बेटी अंकिता.