पूर्णिया: पूरे बिहार में लागू होगी 'दीदी की रसोई' की सेवाएं, सीएम नीतीश खुद हैं मुरीद - पूर्णिया का सदर अस्पताल
पूर्णिया के सदर अस्पताल में 'दीदी की रसोई' जहां रोगियों के लिए स्वच्छ, स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार की निःशुल्क सेवा दी जाती है. स्वाद ऐसा की खुद सीएम नीतीश कुमार 'दीदी की रसोई' की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी का नतीजा है कि 'दीदी की रसोई' मॉडल को अब पूरे बिहार में लागू किया जाएगा. जिसकी घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार ने की है.