मधुबनीः कोरोना के बावजूद सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति - कोरोना के बावजूद सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति
मधुबनीः कोरोना वायरस महामारी का रूप धारण कर लिया है. वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है. लेकिन नगर पंचायत झंझारपुर में सरकारी नियम के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां सफाई कार्य में खानापूर्ति की जा रही हैं. खासकर नालों की उड़ाही, सफाई, वार्ड में झाड़ू लगाने का काम इत्यादि का काम मनमर्जी रूप से करवाया जाता हैं. नगर पंचायत झंझारपुर के कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.