किसान विधेयक पर विपक्ष का विरोध, बोले सुशील मोदी- स्पष्ट करें किसान या बिचौलिया किसके हैं साथ? - RJD
किसान विधेयक को लेकर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है. आरजेडी ने इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी का कहना है कि आरजेडी और कांग्रेस स्पष्ट करे कि वे किसानों या बिचौलियों के साथ हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के अमर्यादित आचरण से बिहारवासी आहत हैं. उन्होंने कहा कि उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ हुए दुर्व्यवहार से बिहार के लोगों का अपमान हुआ है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार बाजार समिति को खत्म करने वाला पहला राज्य था. बाजार समिति किसानों के हक का दुरुपयोग करने का काम करती थी इसलिए बिहार में इसे बंद किया गया था. बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेडी को जवाब देना चाहिए कि क्या वह बाजार समिति कानून फिर से बिहार में लागू करना चाहते हैं? उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों के हितों का फायदा होगा. बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों से सीधा समझौता करेगी और उन्हें उत्पाद के उचित मूल्य मिलेंगे. अभी बिना समझौते के खरीदारी होती है. कानून बनने से किसानों को फायदा होगा.